भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा पहुंचे देवघर बाबा मंदिर : बाबा मंदिर में किया पूजा अर्चना, देवघर में भाजपा कार्यालय का करेंगे उद्घाटन
देवघर : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा दो दिवसीय झारखंड दौरे पर हैं. उन्होंने शनिवार सुबह बाबा मंदिर में पूजा अर्चना किया. बाबा मंदिर में पुरोहितों ने उनका पूजा अर्चना कराया. इस दौरान गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे, अर्जुन मुंडा, पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन, मधु कोड़ा, बाबूलाल मरांडी सहित बीजेपी के कई बड़े नेता भी बाबा मंदिर पहुंचे. जेपी नड्डा आज यानि शनिवार को देवघर में भाजपा कार्यालय का उद्घाटन करेंगे. उनके आने पर भाजपा कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है. वो शुक्रवार शाम देवघर पहुंचे.
बाबा मंदिर में पूजा अर्चना के बाद जेपी नड्डा को पंडा धर्मरक्षिणीसभा ले जाया गया, जहां पर पुरोहितों ने उनका अंग वस्त्र देकर स्वागत किया. इस दौरान उन्हें सरदार पंडा के पास भी ले जाया गया जहां पर सरदार पंडा ने उनका सम्मान किया.
देवघर से अमर पाठक की रिपोर्ट--





