नवगछिया के युवक की कलाकृति देख सभी हैरान : रेत से बनाया जय हनुमान, दर्शन को उमड़ा जनसैलाब

Edited By:  |
Reported By:
bhagalpur ke lala ne kiya kamal ret se banaya hanuman ki aakriti  bhagalpur ke lala ne kiya kamal ret se banaya hanuman ki aakriti

भागलपुर : अभी तक समुद्र व नदी के किनारे रेत के सहारे महान कलाकार सुदर्शन पटनायक को ही आप लोगों ने आकार गढ़ते हुए देखा होगा। लेकिन अब ऐसा नहीं है बिहार के लाल ने ऐसा हुनर दिखाया है कि जिसे देख सभी लोग दांतों तले उंगलियां दबा ली। दरअसल युवक ने अपनी कला के अभिनय से रेत पर भगवान हनुमान की आकर्षक आकृति बना दी। इस कलाकृति को देखने के लिए दूर दराज से लोग पहुंचने लगे।

मामला नवगछिया थाना रोड का बताया जा रहा है जहां नवगछिया थाना क्षेत्र के भवानीपुर निवासी प्रकाश दास के 18 वर्षीय पुत्र कुमाेद कुमार के द्वारा बालू की रेत पर बनाई गई कलाकृति बरबस ही अपनी ओर आकर्षित करती है। कुमोद ने भगवान हनुमान की कलाकृति बनाई है। भगवान हनुमान की आकृति को देखने वालों का जमावड़ा लगा हुआ। जिसमें ज्यादातर महिलाए है।

मकंदपुर चौक से नवगछिया बाजार जाने वाले लोग कुछ देर वहां रूक कर कलाकृति को देखते है। उसके पश्चात ही वह आगे बढ़ते है। इस दौरान कलाकृति को लोग प्रणाम कर चढ़ावा भी चढ़ाते हैं, और आसपास के लोग पूजा भी करते नजर आ रहे हैं। प्रकाश दास के पांच पुत्रों में कुमाेद कुमार तीसरे स्थान पर है। प्रकाश दास अस्वस्थ्य रहते है। आर्थिक तंगी के कारण कुमोद कुमार सांतवी वर्ग तक ही पढ़ाई कर सकें। अभी वह मजदूरी कर अपना जीवन यापन करते है। भवन निर्माण में कुमोद सेटरिंग का कार्य करते हैं।

कुमोद ने बताया कि पहले पेपर पर भगवान की तस्वीर बनाता था। धीरे धीेरे कोसी नदी किनारे रेत पर आकृति बनाने लगा। जहां भी बालू का काम होता वहां आकृति बना लेता हूं। थाना रोड में ओवर ब्रीज का निर्माण किया जा रहा है। उसी के लिए सफेद बालू सड़क किनारे गिराया गया है। उसी बालू पर भगवान हनुमान की प्रतिमा बनाया है। प्रतिमा सुबह 5 बजे बनाना शुरू किया। इसमें लगभग पांच घंटे का समय लग गया। इस कलाकृति को बनाने में साढ़े पांच घंटे का समय लगा।


Copy