भागलपुर के घंटाघर चौक से हटा अतिक्रमण : जमकर हुआ बवाल, खूब चले ईंट- पत्थर
भागलपुर : खबर है भागलपुर से जहां नगर निगम ने शहर के घंटाघर चौक इलाके से अतिक्रमण हटाया गया। इस दौरान प्रशासन के सख्त रवैये को लेकर स्थानीय लोग एवं दुकानदार ने काफी विरोध किया। देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गई कि स्थानीय लोग एवं दुकानदारों ने निगम कर्मियों और मौके पर मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों से हाथपाई पर उतारू हो गए।
इसी बीच मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने एक दुकानदार को हिरासत में लेकर गाड़ी में बैठा लिया। जिसके बाद हंगामा कर रहे लोग और उग्र हो गए और प्रशासन पर ईंट पत्थर चलाना शुरू कर दिया। आक्रोशित लोगों ने मौके पर मौजूद जेसीबी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। हंगामा बढ़ता देख नगर निगम प्रशासन की टीम मौके से भाग खड़ी हुई।
वहीँ दुकानदारों का कहना था कि हमलोग गरीब आदमी हैं किसी तरह फूटपाथ पर दुकान लगाकर जीवन गुजर बसर करते हैं। अक्सर नगर निगम प्रशासन के द्वारा बार बार अतिक्रमण हटाने के नाम पर दुकानदारों से मारपीट किया जाता है। जबकि नगर निगम प्रशासन का कहना है कि अतिक्रमण हटाने से पूर्व सभी को सूचित किया गया था जिसके बावजूद इन्होने अतिक्रमण नहीं हटाया था। लिहाजा टीम को आज कार्रवाई करनी पड़ी।