भागलपुर भेजे गये आरा जेल के 17 कैदी : मोबाइल से चला रहे थे आपराधिक गैंग, जमीन से मिला था 'सेलफोन का शोरुम'

Edited By:  |
bhagalpur bhage gaye ara jail ke satrah quaidi bhagalpur bhage gaye ara jail ke satrah quaidi

ARRAH :आरा मंडल कारा के 17 कैदियों को भागलपुर के शहीद जुब्बा साहनी केंद्रीय कारा में स्थानांतरित किया गया है। कारागार एवं सुधार आईजी की स्वीकृति मिलने के बाद कड़ी सुरक्षा के बीच उन्हें कैदी वैन से भागलपुर भेजा गया। छापेमारी में जेल के अंदर चल रहे 'सेलफोन के शोरुम' का खुलासा होने के बाद ये बड़ा कदम उठाया है।

बता दें कि चार दिनों के तलाशी अभियान में आरा जेल के अंदर से 43 मोबाइल बरामद किए गए थे। ये फोन जेल के अंदर जमीन में छिपा कर रखे गये थे। इसके बाद से ही जेल प्रशासन ने जेल में रह रहे कैदियों पर कड़ी नजर बना रखी थी। उसके बाद मोबाइल के जरिए आपराधिक गैंग संचालित करने वाले 17 कैदियों को केंद्रीय कारागार भागलपुर स्थानांतरित कर दिया है। इससे पूर्व जेल से मोबाइल बरामदगी को लेकर 14 कैदियों के खिलाफ प्राथमिकी भी कराई गई थी।

जिन कैदियों को भागलपुर कारा में भेजा गया है उनमें राजेश यादव, विनोद यादव, विकास यादव, धनजी यादव, दीपक धानुक, हरेश मिश्रा, बसंत मिश्रा, पवन चौधरी, मो बेलाल और दीपक महतो को केंद्रीय कारागार भागलपुर तृतीय खंड तीन तथा विष्णु सिंह, अतुल पांडेय, मो अन्नू रहमान, आकाश राय, आशीष पासवान, नारद यादव, डिम्पल महतो को शहीद जुब्बा साहनी केंद्रीय कारागार भागलपुर स्थानांतरित किया गया है।

आरा मंडल कारा के अधीक्षक संदीप कुमार ने बताया कि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रशासनिक अधिकारियों के निर्देश के बाद 17 कैदियों को भागलपुर कारा भेजा गया है।


Copy