भागलपुर में सड़क हादसा : पुलिस जीप को ट्रक ने मारी टक्कर, SI समेत आधा दर्जन थे सवार


भागलपुर : खबर है भागलपुर से जहां पुलिस गश्ती जीप को एक तेज रफ़्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी है। इस जीप में सवार आधा दर्जन जवान घायल हुए है जिनमे महिला पुलिस कर्मी भी शामिल हैं। सभी घायलों को सदर अस्पताल भेजा गया है जहां उनकी हालत चिंता के बाहर बताई जा रही है।
मामला भागलपुर के बबरगंज थाना इलाके की है जहां पुलिस की जिप्सी गश्ती कर रही थी। इसी दौरान तेज रफ़्तार ट्रक ने गश्ती टीम की गाड़ी में अलीगंज चौक के समीप जबरदस्त टक्कर मार दी। इस हादसे में एक SI समेत चार पुलिस कर्मी घायल हुए है जिसमे की दो महिला पुलिसकर्मी भी शामिल है। सभी घायलों को सदर अस्पताल भेजा गया है जहां उनकी हालत चिंता के बाहर बताई जा रही है। घायलों में SI राम कुमार ,होमगार्ड जवान सुनील कुमार मिश्रा,महिला पुलिस कर्मी में अंजू कुमारी और दिव्या कुमारी घायल है।
वहीँ पुलिस ने बताया कि इस हादसे में पुलिस जीप क्षतिग्रस्त हो गई है। ट्रक को जब्त कर लिया गया है और मौके से चालक को भी अरेस्ट किया गया है। फ़िलहाल आगे की कार्रवाई की जा रही है।