भारी मात्रा मे विदेशी शराब बरामद : उत्तरप्रदेश से की जा रही थी तस्करी, जानें पूरा मामला

Edited By:  |
Reported By:
bhaari matra me videshi sharab baramad bhaari matra me videshi sharab baramad

बेतिया : खबर बेतिया से है जहां पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ एक कारोबारी को दबोच लिया है। अवैध शराब की बड़ी खेंप को उत्तरप्रदेश के रास्ते लाया जा रहा था।

मामला बेतिया के नौतन थाना क्षेत्र के डबरिया पंचायत से है जहां पुलिस ने भारी मात्रा मे विदेशी शराब की बरामदगी की है। मौके से पकड़ा गया कारोबारी मडुआहा सिहुलिया गांव का हरेंद्र यादव बताया जा रहा है। थानाध्यक्ष सुजीत दास ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि उत्तर प्रदेश के दियारा के रास्ते ट्राली पर लादकर एक शराब कारोबारी विदेशी शराब का भारी खेप ला रहा है जो दियारा से होकर डबरिया होते हुए मोतिहारी को जाएगा । अगर त्वरित कार्रवाई की जाए तो शराब के साथ पकड़ा जा सकता है ।

प्राप्त सूचना के आधार वरीय पदाधिकारी को सूचित करते हुए थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एक टीम गठित कर सत्यापन एवं छापामारी हेतु डबरिया पहुंची और आने जाने वाले ट्रैक्टरों की जांच में शुरू कर दी। उसी क्रम में खरई लदा हुआ एक ट्रैक्टर चालक पुलिस बल को देखकर ट्रैक्टर छोड़ भागने का प्रयास करने लगा । जिसे पुलिस बल के सहयोग से घेराबंदी कर पकड़ लिया गया है।

वही तलाशी के दौरान ट्रॉली पर लदे खरई के बीच से टेट्रा पैक एटपीएम फ्रूटी,व आर एस के लगभग 35 कार्टून विदेशी शराब को बरामद किया गया । पुलिस ट्रैक्टर ,ट्रॉली व शराब को जप्त कर पकड़े गये कारोबारी से पूछताछ कर रही । पदाधिकारी ने बताया कि कारोबार का लिंक उत्तर प्रदेश से लेकर मोतिहारी तक जुड़ा हुआ है ।