Bihar : रंगीनमिजाज प्राचार्य की खुल गयी पोल, दफ्तर में ही छलकाता है जाम और खुले में कराता है मसाज, छात्राओं ने CM नीतीश को लिखी चिट्ठी

Edited By:  |
Reported By:
Bettiah GNM in-charge principal creates traffic jam in the office itself. Bettiah GNM in-charge principal creates traffic jam in the office itself.

बेतिया : बेतिया जीएनएम प्रशिक्षण संस्थान के प्रभारी प्राचार्य मनीष जायसवाल की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। जी हां, वे गंभीर मामले में फंसते नजर आ रहे हैं। दरअसल, उनकी कार्यालय में ही शराब पीते तस्वीर सामने आयी है। प्रिंसिपल खुद शराब का जाम बनाते हैं और कार्यालय में शराब की बोतल टेबल पर रखते हैं।

जीएनएम के प्रभारी प्राचार्य की घिनौनी करतूत

पूरा मामला यहीं खत्म नहीं हुआ। वो छात्राओं के बीच अश्लील तरीके से मसाज भी कराता है। छात्राओं ने आरोप लगाया है। प्रभारी के इन सब करतूतों की फोटो के साथ जीएनएम कॉलेज की छात्राओं ने मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखा है। छात्रों ने कहा है कि मुख्यमंत्री जी, आप शराबबंदी के पक्षधर हैं, फिर ऐसे प्रिंसिपल पर कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है?

दफ्तर में ही छलकाता है जाम और खुले में कराता है मसाज

बेतिया जीएनएम प्रशिक्षण संस्थान की छात्राएं अपने शराबी प्रभारी प्राचार्य के खौफ में जीने को मजबूर हैं। जीएनएम प्रशिक्षण संस्थान की छात्राएं सभी फोटो को संलग्न कर विभाग को जानकारी देती है, फिर भी कार्रवाई नहीं होती। हालांकि, शिकायत के बाद बेतिया सिविल सर्जन को जांच करने का आदेश तो दिया गया है लेकिन अबतक कार्रवाई नहीं हुई, जिससे आहत छात्राएं अब मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर गुहार लगा रही हैं।

छात्राओं ने CM नीतीश को लिखी चिट्ठी

पूरा मामला सामने आने के बाद आरोपी प्रिंसिपल मनीष जायसवाल पूरे फोटो को एडिट करार देते हुए आरोपों को खारिज कर रहे हैं। वहीं, जीएनएम की छात्राओं ने आरोप लगाया है कि प्राचार्य द्वारा सभी छात्राओं को क़ैद करके रखा गया है। सभी छात्राएं जीएनएम ट्रेनिंग सेंटर के बाहर हंगामा कर रही हैं और छात्राओं ने कहा कि जल्द से जल्द शराबी प्रिंसिपल को यहां से हटाया जाए। फिलहाल सभी छात्राएं डीएम दिनेश कुमार राय के पास पहुंची हुई हैं और न्याय की गुहार लगा रही हैं।

डीएम के पास पहुंचीं छात्राएं

फिलहाल सभी छात्राओं ने डीएम दिनेश कुमार राय के पास पहुंच न्याय की गुहार लगायी है। वहीं, इस संबध में जिला पदाधिकारी दिनेश कुमार राय ने बताया कि जीएनएम कॉलेज की कुछ छात्राएं आयी थीं। आज वहां की समस्याओं से अवगत हुए और गंभीरता लेते हुए एक टीम का गठन किया जाएगा और न्यायोचित कार्रवाई होगी।