बेतला नेशनल पार्क अब हुआ गुलजार : प्रजनन काल को लेकर 3 माह से बंद पार्क आज खुलने से स्थानीय लोगों के साथ पर्यटकों में खासा उत्साह
लातेहार : खबर है लातेहार की जहां जिला में अवस्थित राज्य के प्रसिद्ध बेतला नेशनल पार्क पर्यटकों के लिए आज से खुल गया है. पीटीआर फील्ड डाइरेक्टर कुमार आशुतोष ने आज इसका फीता काटकर विधिवत शुभारंभ किया. इस दौरान पीटीआर के कई अधिकारी समेत बेतला रेंज के कर्मी व स्थानीय लोग उपस्थित रहे. पार्क खुलने से स्थानीय लोगों के साथ पर्यटकों में खासा उत्साह देखा जा रहा है.
बताते चलें कि प्रजनन काल को लेकर बेतला नेशनल पार्क विगत तीन माह से पर्यटकों के लिए बंद था. इस कारण भ्रमण के लिए पहुंचने वाले पर्यटकों को खासा निराश होना पड़ रहा था. वहीं पार्क के विधिवत उद्घाटन पर पीटीआर फील्ड डाइरेक्टर कुमार आशुतोष ने बताया कि प्रजनन काल को लेकर पार्क तीन माह के लिए बंद था. लेकिन आज से पर्यटकों के लिए पार्क पूरी तरह खोल दिया गया है. वहीं पार्क में मौजूद वन्यप्राणियों को लेकर कहा कि इस वर्ष पार्क में पशु पक्षी का भरमार है. भ्रमण पर आये पर्यटकों के लिए आकर्षण का केन्द्र रहेगा.