बेड़ो वन विभाग परिसर में पेड़ घर पर गिरा : दबने से बच्ची की मौत, माता-पिता घायल, परिजनों को मिला 2.50 लाख मुआवजा

Edited By:  |
bero van vibhag parisar mai per ghar per gira bero van vibhag parisar mai per ghar per gira

रांची : बड़ी खबर रांची से है जहां बेड़ो थाना से सटे वन विभाग परिसर के बगल में लिप्ट्स का पेड़ काटने के क्रम में घर पर गिरने से उसमें दबकर एक बच्ची की मौत हो गई जबकि उसके माता और पिता गंभीर रुप से घायल हो गए. घटना के बाद पूर्व मंत्री बंधु तिर्की मौके पर पहुंचे और वन विभाग द्वारा काटी जा रही पेड़ों व मृतक के परिजनों से मिलकर घटना के जानकारी ली. उन्होंने मृतक व घायल के परिजनों को ढाई लाख रुपए की सहायता राशि दी.

बताया जा रहा है कि बेड़ो थाना से सटे वन विभाग परिसर के पास लिप्ट्स का पेड़ काटने के क्रम में गिरने से उसमें दबकर मासूम अनु कच्छप की मौत हो गई. वहीं पिता विमल कच्छप एवं मां रौशनी गोप गंभीर रूप से घायल हो गए. साथ ही मारिया देवी व गोयंदा कच्छप का घर और अनिल उरांव का वैगन आर गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गया.

वन कार्यालय परिसर में विभाग के द्वारा लिप्टस पेड़ को काटा जा रहा था. इस दौरन परिसर से सटे घरों में अचानक पेड़ नीचे गिरा. पेड़ गिरने से घर क्षतिग्रस्त हो गई. ग्रामीणों ने पेड़ को हटाकर बच्ची व दंपति को बाहर निकालकर इलाज के लिए पीएचसी पहुंचाया. जहां चिकित्सक ने जांच के बाद अनु कच्छप को मृत घोषित कर दिया. वहीं दोनों घायलों का इलाज विभाग द्वारा प्राइवेट नर्सिंगहोम में कराया जा रहा है. सीओ राज कुंवर सिंह व थाना प्रभारी सुजित कुमार उरांव ने वन विभाग व घटना स्थल जाकर मुआयना किया.

वहीं पूर्व मंत्री बंधु तिर्की ने बेड़ो वन विभाग परिसर पहुंचकर वन विभाग द्वारा काटी जा रही पेड़ों व मृतक के परिजनों से मिलकर घटना की जानकारी लेते हुए तत्काल मृतक व घायल के परिजनों को ढाई लाख रुपए की सहायता राशि दी. घटना को लेकर वन क्षेत्र पदाधिकारी को स्थानीय प्रशासन से मिलकर जांच कर सख्त कार्रवाई करने को कहा और एक्सपर्ट की सहायता से घर में गिरेपेड़ हटाने का निर्देश दिया.

बंधु तिर्की को डीएफओ ने फोन पर बताया कि विभाग से वन कॉरपेरेशन को एक्सपर्ट की सहायता से पेड़ काटने का परमिशन दिया गया था,किंतु बेड़ो वन विभाग के कर्मियों द्वारा बिना एक्सपर्ट के ही पेड़ काट रहे थे जिससे यह हादसा हो गया. इन कर्मियों पर जांच के बाद विभागीय कार्रवाई किया जाएगा.

ज्ञात हो कि लिप्ट्स का पेड़ काटने के क्रम में गिरने से पेड़ में दबकर एक बच्ची की मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हो गये. वहीं सात घर भी क्षतिग्रस्त हो गई.