बेड़ो में हर्षोल्लास से मनाई गई ईद : लोगों ने ईदगाह व मस्जिदों में पढ़ी नमाज, अमन और खुशहाली की मांगी दुआएं
रांची : बेड़ो प्रखंड के करांजी, केनाभिट्ठा, जराटोली, चचकोपी, घाघरा, तुको, केशा, बिल्टी, महरू, नरकोपी, टंगराटोली, भोगलाटोली, डाड़कंडरिया, दिघिया व चान्हो गांव में मुस्लिम समुदाय ने अकीदत के साथ ईद-उल-फितर की नमाज अदा की.नमाज के बाद देश की तरक्की, अमन-चैन और खुशहाली के लिए दुआ मांगी गई.
ईद की नमाज के दौरान गांवों की ईदगाहों और मस्जिदों में काफी भीड़ देखने को मिली. वहीं करांजी मेला मैदान में ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया. जहां सभी समुदाय के लोगों ने आपसी भाईचारे और सौहार्द्र को बढ़ावा देने पर जोर दिया. इस अवसर पर बबलु खान, अंजुमन के सदर सोयब अंसारी, सेक्रेट्री अब्दुल अंसारी, पूर्व पंसस अमीन अंसारी, अंसारी और शमीम सहित कई लोग उपस्थित थे. ईद के मौके पर बच्चों और युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिला. सभी ने एक-दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी और मिठाइयों का आदान-प्रदान किया.