गुरू-शिष्या का रिश्ता तार-तार : कपड़े फाड़ने और अर्धनग्न करके गांव में घूमाने वाले आरोपियों ने किया सरेंडर,होगी स्पीडी ट्रायल
BEGUSARAI:-बेगूसराय जिले के तेघड़ा के पकठौल की दलित नाबालिग के साथ हैवानो जैसा व्यवहार करने वाले तीन आरोपियों ने पुलिस के समक्ष सरेंडर कर दिया है.
पुलिस की दबिश और कुर्की के डर से तीनों आरोपियों रामजतन पासवान,रविन्द्र ठाकुर और दिलीप पोद्दार ने महिला थाना के समक्ष सरेंडर कर दिया है..अब पुलिस आरोपियों के खिलाफ जल्द चार्जशीट दायर कर स्पीडी ट्रायल शुरू करेगी और जल्द से जल्द सभी आरोपियों को सख्त सजा दिलायेगी.
कुर्की के डर से तीन आरोपियों ने किया सरेंडर
इस संबंध में जिले के एसपी योगेन्द्र कुमार ने कहा कि वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने तत्काल एक्शन लिया.तेघड़ा एसडीपीओ के नेतृत्व में कार्रवाई शुरू की गई.इसमें एक अधेड़ व्यक्ति एवं एक नाबालिग के आपत्तिजनक हालत मे देखने के बाद गांव के ही कुछ लोगों ने दोनों के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए मारपीट की थी.इस मामल में लोकगायक और आरोपी किशुनदेव चौरसिया को गिरफ्तार किया गया और किशुनदेव एवं नाबालिग के साथ अभद्र व्यवहार करने वाले और वीडियो बनाकर सोसल मीडिया पर शेयर करने के मामले में केस दर्ज किया गया.इसी केस के तीन आरोपियों ने पुलिस के समक्ष सरेंडर कर दिया है.
गांव में आधी रात को हुई थी पंचायती
बतातें चलें कि आरोपी लोक गायक किशुनदेव बेगूसराय जिला में कलाकारों के बीच नामचीन चेहरा के रूप में गनती होती थी.जिला प्रशासन के कार्यक्रम में भी रामकिशुन की प्रस्तुति होती थी.रामकिशुन के साथ कई नए कलाकारों को भी प्रस्तुति देने का मौका मिलता रहा है.रामकिशुन के सानिध्य में आए कई नवोदित कलाकारों को मंच मिला है.इस बीच किशुनदेव के गांव के ही एक नाबालिग से अवैध संबंध का संदेह स्थानीय लोगों को था.यही वजह है कि गांव के कुछ लोग इसकी तहकीकात में जुट गए और तीन दिन पहले देर शाम दोनो को एक कमरे में आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया ..इसके बाद बाद ग्रामीणों की भीड़ ने दोनो को आपत्तिजनक हालत में पूरे गांव में घुमाया और फिर देर रात पंचायती की गई जिसमें लोक गायक किशुनदेव को माफी मांगने के साथ ही आर्थिक दंड सुनाया गया.कुल 3 लाख का जुर्माना लगाया गया था,जिसे किशनदेव ने तीन-चार दिन में इंतजाम कर जमा करने का आश्वासन भी दिया था.
नाबालिग के बयान पर बुजुर्ग लोक कलाकार गिरफ्तार
देर रात में कई घंटे तक पंचायती कर मामले को रफा-दफा करने की पूरी तैयारी हो गयी थी,पर इस बीच नाबिलग के साथ बुजुर्ग किशनदेव को अर्धनग्न हालत मे गांव में घूमाने और कपड़ा फाड़ने का वीडियो सोसल मीडिया पर वायरल हो गया,जिसके बाद पुलिस एक्शन में आ गई और कार्रवाई शुरू कर दी.नाबालिग का मेडिकल जांच के साथ ही मजिस्ट्रेट के समक्ष 164 का बयान दर्ज कराया गया जिसमें नाबालिग ने कार्यक्रम मे कार्यक्रम के लिए मंच दिलाने का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने का आरोप किशुनदेव पर लगाया गया है.नाबालिग के बयान के बाद आरोपी लोक गायक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
परिजनों ने बताया साजिश
पूरे मामले पर गिरफ्तार किशुनदेव के परिजनों ने कहा कि कलाकारी के क्षेत्र में वे लगातार आगे बढ रहे थे,जिसकी वजह से गांव में ही कई दुश्मन बन गए थे.एक साजिश के तहत रामकिशुन को फंसाया गया है.रामकिशुन नाबालिग के साथ रियाज कर रहे थे.इसी दौरान कुछ लोग उनके कमरे में प्रवेश कर जबरदस्ती करने लगे.कुछ लोगो ने रामकिशुन और नाबालिग के कपड़े फाड़े और फिर गांव में घूमाया..भीड़ के आक्रोश के सामने इनकी बात किसी ने नहीं सुनी.नाबालिग भी पारिवार और अपने समाज के दवाब में उनपर आरोप लगा रही है,पर उन्हें कोर्ट पर दूध का दूध और पानी का पानी होने करने का पूरा भरोसा है.