डरे सहमे हैं ग्रामीण : बंदरों का झुंड कभी फसल बर्बाद कर रहा है तो कभी बच्चों को घायल कर दे रहा है..

Edited By:  |
Reported By:
 begusarai monkeys terror  begusarai monkeys terror

Begusarai:-बेगूसराय के कई गांव के लोग इन दिनों बंदरों के उत्पात से खासे परेशान हैं। बंदरों का झुंड जहां एक ओर खेत में फसलों को बर्बाद कर रहा है वहीं खेत से भगाने के दौरान किसानों को काट कर घायल भी कर दे रहा है।बंदरों के आतंक से परेशान ग्रामीणों ने पकड़वाने के लिए जिला प्रशासन से गुहार लगाई है।

दरअसल चेरिया बरियारपुर प्रखंड के करोड़ गांव में बंदरों का आंतक जारी है और अभी तक बंदरो ने कई लोगों को काट कर घायल भी कर दिया है। बंदरों ने कई किसानों के कई एकड़ में लगे फसलों को भी बर्बाद कर दिया है। गांव के लोगों का कहना है कि बंदरों के आतंक को लेकर प्रशासन से शिकायत की गई लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है और इलाके में बंदरों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है।

स्थानीय किसान ने बताया कि 40 एकड़ खेत मे लगे गन्ने की फसल हो गई है जबकि सब्जी की फसल भी नष्ट हुई है. फसल बचाने के लिए बंदर उनपर किसानों पर ही हमला कर देते हैं। किसानों ने कहा कि करीब 5 दर्जन की संख्या में इस इलाके में बंदर है जो खेतों में लगे सब्जी की फसल और गन्ने की फसल को बर्बाद कर रहे हैं इससे किसानों को काफी घाटा हो रहा है।


Copy