बेगूसराय में रैली में राहुल गांधी का नया अंदाज : पोखर में मछली पकड़ने के लिए लगाई छलांग, नाव पर सवार होकर मुकेश सहनी के साथ फेंका जाल
बेगूसराय : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार अभियान अब चरम पर पहुंच गया है. इस बीच नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने राज्य केबेगूसराय में सांख गांव में चुनावी सभा के बाद मुकेश सहनी के साथ चुनावी सभा स्थल से तीन किलोमीटर भर्रा गांव पहुंचे. इस दौरान राहुल गांधी ने मुकेश सहनी, कन्हैया कुमार और उम्मीदवार अमिता भूषण के साथ पोखर में पहले नाव की सवारी की. फिर पोखर में छलांग लगाकर मछली पकड़ने का काम किया और फिर तैराकी का भी मजा लिया.
आप तस्वीरों में देख सकते हैं कि किस कदर राहुल गांधी ने मुकेश सहनी के साथ पोखर में जाल फेंका. फिर उस जाल को उन्होंने खींचकर मछली निकाल रहे हैं और फिर पानी में छलांग लगाया. उन्होंने पोखर में तैराकी की और फिर पोखर में लगे बड़े जाल को भी खींचकर उससे मछली निकाल कर पोखर में फेंका. इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने राहुल गांधी को देखने के लिए जुटे रहे. पोखर में तैराकी के बाद राहुल गांधी ने बगल के महादेव साह के घर पहुंच कर आंगन में चापाकल पर स्नान किया और फिर वहां से गंतव्य के लिए रवाना हो गए.





