बेगूसराय में दर्दनाक हादसा : पानी से भरे गड्ढे में डूबने से 2 बच्चियों की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

Edited By:  |
begusarai mai dardanaak hadsa begusarai mai dardanaak hadsa

बेगूसराय : बड़ी खबर बेगूसराय से है जहां पानी से भरे गड्ढे में डूबने से 2 नाबालिग बच्चियों की मौत हो गई. घटना चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के खाजहांपुर पंचायत के वार्ड नंबर 16 सूरज नगर गांव की है. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा.

बताया जाता है कि मो फखरूद्दीन की 14 वर्षीया पुत्री सूफी सुल्ताना एवं मो फिरोज के 13 वर्षीया पुत्री रौनक खातून एक अन्य सहेली के साथ शनिवार को दोपहर घर से बकरी का चारा काटने खेत गई थी. चारा काटने के बाद सूफी सुल्तान पानी से भरे गड्ढे में हाथ धोने गई और वह पानी भरे गड्ढे का अंदाजा नहीं लगा पाई और उसमें गिरकर डूब गई. उसे डूबता देख रौनक बचाने गई तो वह भी डूब गई. दोनों को डूबते देख तीसरी सहेली गांव जाकर घटना की सूचना दी. इसके बाद गांव के दर्जनों लोग खेत पहुंचे और पानी से भरे गड्ढे से दोनों को निकाल कर इलाज के लिए चेरिया बरियारपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ साथ सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ घटना स्थल पर पहुंच गई. घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया.

परिजनों ने बताया कि तीन सहेलियां चारा काटने खेत गई थी. इस दौरान वह हादसे का शिकार हो गई और एक-एक कर दो सहेली डूब गई और दोनों की मौत हो गई . सूफी सुल्तान के पिता की पहले ही मौत हो चुकी है. वह घर की इकलौती संतान थी. आज उसकी भी में मौत हो गई. घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. सभी का रो रो कर बुरा हाल है. स्थानीय लोगों की मानें तो करीब 15 फीट का गद्ढा खेत में मिट्टी काटकर बेचने की वजह से बन गया था और बारिश की वजह से उसमें पानी जमा था. इस वजह से यह हादसा हुआ है.