बेगूसराय में डायरिया बीमारी का कहर : भीषण गर्मी के बीच अब तक 3 लोगों की मौत, कई लोग बीमार

Edited By:  |
begusarai mai dairiya bimari ka kahar begusarai mai dairiya bimari ka kahar

बेगूसराय : बड़ी खबर बिहार के बेगूसराय से आ रही है जहां बेगूसराय में भीषण गर्मी के बीच डायरिया से अब तक एक ही टोले में तीन लोगों की मौत हो गई है. वहीं दर्जन भर लोग अब भी बीमार हैं. अस्पताल में सभी बीमार लोगों का इलाज जारी है.

बताया जा रहा है कि पिछले 24 घंटे में जहां दो लोगों की मौत हुई है. वहीं रविवार को भी इसी टोले की एक बच्चे की मौत हो चुकी है. डायरिया के प्रकोप के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. स्वास्थ्य विभाग भी लगातार गांव में स्वास्थ्य शिविर लगाकर लोगों की जहां जांच कर रही है वहीं गांव में साफ-सफाई और बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर काम कर रही है.

बेगूसराय जिले के बिहट नगर परिषद वार्ड 23 स्थित दास तोले में रविवार से ही डायरिया का प्रकोप जारी है. रविवार को राम उदगार दास के 12 वर्षीय पुत्र लक्ष्मण कुमार की मौत डायरिया से हुई थी और करीब एक दर्जन लोग बीमार हुए थे. इस घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में दो दिनों से गांव में कैंप लगाया जा रहा है. इस दौरान बुधवार को बरौनी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई जबकि गुरुवार को यानि आज भी 3 वर्षीय बच्चे की मौत इलाज के दौरान सदर अस्पताल में हो गई. राम उदगार दास की 60 वर्षीय मां तारा देवी की मौत कल बरौनी प्राथमिक स्वास्थ्य में हुई थी. जबकि आज राजेंद्र दास का 3 वर्षीय पुत्र आंशिक राज की मौत सदर अस्पताल में हुई है.

इस मामले में बेगूसराय सिविल सर्जन डॉक्टर प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि डायरिया का संज्ञान स्वास्थ्य विभाग को है. लोगों को आवश्यक हिदायत दिया गया है. अभी सदर अस्पताल से दो डॉक्टरों की टीम पीड़ित गांव भेजा गया है और लैब टेक्नीशियन को भी भेजा गया है. जांच किया जा रहा है कि आखिर डायरिया का इतना प्रकोप क्यों हुआ है. इसके साथ ही लोगों को ताजा खाना, स्वच्छ खाना खाने की हिदायत दी गई है. स्वच्छ पेयजल पीने के लिए भी कहा गया है. साफ सुथरा रहने के लिए कहा गया है. अभी तक दो लोगों की मौत की पुष्टि सिविल सर्जन ने की है जबकि एक बच्चे की मौत पहले ही हो गई है. अभी तक 6 लोगों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. एक महिला की मौत कल हुई थी और एक बच्चे की मौत आज हुई है. फिलहाल जांच किया जा रहा है कि आखिर डायरिया का प्रकोप क्यों और कैसे हुआ है.