बेगूसराय में आदमखोर कुत्तों का आतंक : फिर एक महिला को बनाया शिकार, मौत से सहमा इलाका
बेगूसराय : इन दिनों आदमखोर कुत्तों के आतंक से बेगुसराय दहशत के साये में जीने को मजबूर है। एक महीने के अंदर ही इलाके की 3 महिलाओं को इन आदमखोर कुत्तों ने अपना शिकार बनाया है। जिस कारण अब लोग ग्रामीण इलाकों में लोग अकले खेत-खलिहान में निकलने से डर रहे हैं।
मामला बेगूसराय के तेयाय ओपी क्षेत्र का बताया जा रहा है जहां महेशपुर गांव स्थित बहियार में कुत्तों के झुंड ने खेत जा रही महेशपुर वार्ड दो निवासी विनय पासवान उर्फ मोंछू पासवान की 40 वर्षीया पत्नी विमला देवी पर हमला कर दिया। चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने गंभीर रूप से घायल महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
DHONI के नाम पर पटना में ठगी : 5 करोड़ की जालसाजी का पुलिस ने किया पर्दाफाश, 5 शातिरो को दबोचा
मृतका के परिजनों ने बताया कि उनकी भाभी विमला देवी कृषि कार्य से महेशपुर गांव स्थित गरैय चौर गई थी। इसी क्रम में कुत्तों के झुंड ने घेर कर नोंचना शुरू कर दिया। कुत्तों ने उनके एक हाथ के मांस को नोंच-नोंच कर खाया है। जानकारी मिलने पर अन्य खेतिहर मजदूरों समेत स्वजनों के पहुंचने पर कुत्ते बहियार की तरफ भाग निकले। बताया जा रहा है कि जिले के जिले बछवाड़ा, भगवानपुर, छौड़ाही समेत अन्य प्रखंड क्षेत्रों में आवारा कुत्तों के आतंक से लोग दहशत में है।
वहीँ प्रशासनिक स्तर पर आवारा कुत्तों के आतंक पर नकेल के कोई प्रबंध नहीं किए जाने से ग्रामीण आक्रोशित हैं। स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने जिला प्रशासन व वनविभाग से आवारा आतंक से किसानों को निजात दिलाने की मांग की है। किसानों ने बताया कि कोई भी दिन ऐसा नहीं जिस दिन आदमखोर कुत्ते बहियार के खेतों में किसान मजदूरों पर हमला नहीं कर रहे हैं।