GOOD NEWS : चुनावी घोषणा से पहले PM मोदी आज रेलयात्रियों की सुविधा के लिए दे रहे हैं कई तोहफे..
KASHISH NEWS DESK:-लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने से पहले पीएम मोदी लगातार विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास कर रहे हैं.इस कड़ी में रविवार को बिहार झारखंड के साथ ही देशभर के विभिन्न अस्पतालों में भवनों एवं सुविधाओं को उद्घाटन और शिलानयास किया था और आज सोमवार को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 41 हजार करोड़ की लागत से देशभर के 554 रेलवे रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प और 1500 रोड ओवर ब्रिज एवं अंडरपास का शिलान्यास,उद्घाटन करेंगे.ये उद्घाटन और शिलान्यास पीएम मोदी ऑनलाइन करेंगें और इस दौरान केन्द्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव के साथ ही केन्द्रीय रेल राज्यमंत्री रावसाहेब दानवे और दर्शन जरदोश भी शामिल होंगे.
अमृत भारत योजना के तहत चयनित कुल 544 रेलवे स्टेशन में बिहार के 33 और झारखंड के 20 स्टेशन शामिल हैं.बिहार के स्टेशनों की चर्चा करें तो बरौनी जंक्शन,सिवान जंक्शन,मुगेंर,थाने जंक्शन,सबौर अररिया कोर्ट,शिवनारायणपुर,दौरम मधेपुरा, डेहरी ऑन-सोन गुरारू,काढ़गोली रोड,चौसा,लहेरियासराय,बांका,सिमरी बख्तियारपुर,सुपौल,नवादा, रक्सौल जंक्शन,मोतीपुर,लखीसराय जं,मशरख जं,रफीगंज,मैरवा पीरो,बिक्रमगंज,लाभा,जनकपुर रोड,चकिया,नबीनगर रोड,घोड़ासहन,सालमारी,एकामा शाहपुर पटोरी स्टेशन शामिल है.