बीच शहर में शराब की धारा ! : महकमे में मचा हड़कंप, दौड़ती भागती पहुंची पुलिस
लखीसराय : खबर है लखीसराय से जहां उस वक़्त हड़कंप मच गया जब शहर के बीचोंबीच शराब की धारा बहने लगी। जिस किसी ने भी यह नजारा देखा हैरान रह गया। सूचना मिलते ही मौके पर दौड़ती भागती पहुंची पुलिस। वहीँ शराबबंदी के बीच सड़क पर शराब की धारा देख जवानों के भी होश उड़ गए।
मामला शहर के नगर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है जहां छोटी दूर्गा स्थान के समीप बाइक सवार तस्कर अचानक ही बीच सड़क पर गिर गया। बाइक गिरते ही सड़क पर महुआ शराब की धारा बहने लगी। देखते ही देखते स्थानीय लोगों की भीड़ बीच सड़क पर जमा हो गई। लोगों की भीड़ जुटते ही शराब धंधेबाज मौके से फरार हो गया।
वहीँ सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस बाइक और शराब की कंटेनर को जब्त कर थाना ले आई। अब सवाल यह उठ खड़ा हुआ है कि शराबबंदी के बाद भी बिहार में शराब की तस्करी धड़ल्ले से जारी क्यों है। दिन के उजाले में शराब धंधेबाज बीच शहर में शराब की तस्करी कर रहे हैं। उन्हें जरा भी पुलिस का खौफ नहीं है।