बेबी देवी की जीत पर जुलूस में हवाई फायरिंग मामला : बेरमो पुलिस ने 4 लोगों पर किया प्राथमिकी दर्ज

Edited By:  |
Reported By:
bebi devi ki jeet per julus mai hawai fairing maamla bebi devi ki jeet per julus mai hawai fairing maamla

बोकारो : खबर है बोकारो के बेरमो की जहां डुमरी विधानसभा उपचुनाव में राज्य के मद्य निषेध मंत्री बेबी देवी की जीत पर जुलूस के दौरान बेरमो थाना क्षेत्र के पुराना बीडीओ ऑफिस के पास हवाई फायरिंग करने के मामले में 4 लोगों पर बेरमो पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.



मामले में थाना प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि आर्म्स एक्ट के तहत आरोपी मदन महतो, रिंकू खान, गौतम राम और मुद्रिका गिरी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. थाना प्रभारी ने कहा कि हवाई फायरिंग करने वाले हथियार को भी जब्त किया जाएगा. किसी को भी माहौल में दहशत फैलाने की इजाजत नहीं दी जा सकती है. इधर, आरोपियों में मदन महतो ने कहा कि वह एयर गन था. जुलूस के दौरान पटाखे फोड़े जा रहे थे. उसी से धुआं निकला था. हमलोगों ने फायरिंग नहीं की है. वायरल वीडियो के आधार पर आजसू द्वारा चुनाव आयोग को भी शिकायत करते हुए इस पर कार्रवाई करने की मांग की गई है.