हमला : वैशाली में PM आवास योजना की जांच करने गए BDO पर असामाजिक तत्वों का हमला
Edited By:
|
Updated :05 Jun, 2022, 07:04 PM(IST)
Reported By:


Hajipur:-बड़ी खबर वैशाली जिले से है..यहां प्रधानमंत्री आवास योजना की जांच करने पहुँचे वैशाली बीडीओ सुशील कुमार पर जनलेवा हमला किया गया है.
बीडीओ के साथ यह घटना वैशाली थाना के सलेमपुर पंचायत के रामपुर मिल्की गाँव में हुई है.शिकायत के बाद स्थानीय बीडीओ यहां प्रधानमंत्री ईवासा योजना की जांच करने पहुंचे थे.तभी स्थानीय असमाजिक तत्वों ने उनके उपर हमला कर दिया..हैरत की बात है कि बीडीओ के साथ गया सुरक्षा गार्ड मूकदर्शक बना रहा है.स्थानीय असामाजिक तत्वों ने आवास सहायक के साथ भी मारपीट की है.वहीं इस मामले में बीडीओ की शिकायत पर एक दर्जन लोगों पर वैशाली थाना में मामला दर्ज किया गया है.