बासुकीनाथधाम में खाद्य सामग्रियों की हुई जांच : दुमका से पहुंची प्रशासन की टीम ने कई दुकानों से लिया खोवा का सैंपल

Edited By:  |
Reported By:
basukinathdham mai khadya samgriyon ki huyi janch basukinathdham mai khadya samgriyon ki huyi janch

दुमका : बासुकीनाथधाम में इस बार श्रावणी मेले को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर कार्य कर रही है. दुमका से प्रशासन की टीम बासुकीनाथ धाम पहुंचकर कई दुकानों में खाद्य पदार्थों की जांच की.



प्रशासन के टीम में मौजूद प्रशिक्षु आईएएस सनी राज, एसडीएम कौशल कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी चंद्रजीत सिंह, फूड इंस्पेक्टर अमित कुमार राम, अंचलाधिकारी जरमुंडी राजकुमार प्रसाद, प्रखंड विकास पदाधिकारी फुलेश्वर मुर्मू, मंदिर प्रभारी आशीष कुमार के साथ पुलिस बल मौजूद थे. बासुकीनाथ शिव गंगा घाट स्थित प्रसादी दुकान , मंदिर के समीप प्रसादी दुकान से खोवा का सैंपल लिया गया. साथ ही मंदिर के आसपास ड्राइव चलाकर सड़कों को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया.


एसडीएम कौशल कुमार ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि श्रावणी मेला के दौरान दूर-दराज से श्रद्धालु बासुकीनाथधाम पहुंचते हैं. इसको लेकर खाद्य सामग्री में मिलावट और नकली सामग्री मेला क्षेत्र में बिकने नहीं दिया जाएगा. इसके अलावा देवतुल्य श्रद्धालु को किसी तरह की परेशानी ना हो इसको लेकर अतिक्रमण मुक्त सड़क रखा जाएगा. समय-समय पर ड्राइव चलाकर दुकानों को सड़कों से अंदर शिफ्ट किया जाएगा. इसमें लगने वाले खर्च भी दुकानदारों से ही वसूली जाएगी. इस बार श्रावणी मेला आने वाले श्रद्धालु सुखद अनुभव लेकर जाएंगे.


Copy