बासुकीनाथधाम में बनी टेंट सिटी गिरी : बारिश और तेज हवाओं का असर, कोई हताहत नहीं

Edited By:  |
Reported By:
basukinathdham mai bana tent city gira basukinathdham mai bana tent city gira

दुमका : इस बार श्रावणी मेला आगामी 4 जुलाई से शुरु होने वाला है. इसको लेकर बासुकीनाथधाम में तैयारी जोरों पर है. इस बीच श्रद्धालुओं एवं पुलिस प्रशासन के ठहराव के लिए नगर पंचायत बासुकीनाथधाम के पास बनी अस्थाई टेंट सिटी बारिश से धराशाई हो गई है. टेंट सिटी गिरने से लोगों में काफी नाराजगी है. कुछ स्थानीय लोग कार्य की गुणवत्ता पर सवाल खड़ा कर रहे हैं.

लोगों का कहना है कि टेंट सिटी के निर्माण में अनियमितता बरती जा रही है. इसके कारण यह बनने से पूर्व ही गिर गया. ये गनीमत रही कि टेंट सिटी रात में गिरा. अगर दिन के वक्त टेंट सिटी गिरता तो बड़ा हादसा हो सकता था. लोगों ने इसकी उच्च स्तरीय जांच की मांग की है.

वहीं टेंट सिटी निर्माण कार्य में लगे मजदूरों का कहना है कि भारी बारिश के कारण टेंट सिटी धराशाई हो गया.

यहां बता दें कि श्रावणी मेला में ड्यूटी के लिए हजारों पुलिस बल एवं अन्य विभाग के कर्मी बासुकीनाथ धाम आते हैं और इनके आवासन के लिए टेंट सिटी का निर्माण कराया जाता है. समय की कमी के कारण ठेकेदार जैसे तैसे कार्य कर अपना कोरम पूरा करने का प्रयास करते हैं. ऐसे में भारी-भरकम टेंट सिटी ध्वस्त हो जाता है जो चिंता का विषय है.


Copy