बरहरवा रेलवे की बड़ी लापरवाही : बिना इंजन के रेलवे ट्रैक पर दौड़ने लगी ट्रेन, प्लेटफॉर्म पर कोई ट्रेन रहती तो क्या होता, पढ़िये पूरी खबर

Edited By:  |
Reported By:
barharwa railway ki bahut badi laaperwahi barharwa railway ki bahut badi laaperwahi

साहेबगंज : कई बार छोटी सी लापरवाही बड़ी दुर्घटना का सबक बन सकती है. इसकी बानगी साहेबगंज के बरहरवा रेलवे स्टेशन पर देखी जा सकती है जहां लापरवाही की वजह से एक बड़ी दुर्घटना होते-होते बच गई.


मामला साहेबगंज के बरहरवा रेलवे स्टेशन के पास रैक साइडिंग में खड़े कोच के रोकने के लिए लगाए जाने वाले ब्रेक से जुड़ा है. रेलवे साइडिंग पर खड़े बिना इंजन के कोच को रोकने के लिए ब्रेक नहीं लगाए जाने की वजह से ट्रेन वगैर इंजन के ही ढलान पर लुढ़क गई और बिना इंजन के काफी दूर तक लुढ़कता चला गया. बरहरवा रेलवे की बहुत बड़ी लापरवाही बहुत बड़ा अनहोनी होने से बचा. घटना से जुड़ा एक विजुअल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ये विजुअल मंगलवार का बताया जा रहा है.

विजुअल में आप देख सकते हैं कि किस तरह रैक लोडिंग साइड से बिना इंजन की ट्रेन पटरी पर चली. अगर उस समय कोई पैसेंजर ट्रेन आ रही होती या फिर प्लेटफॉर्म पर पहले से ही कोई ट्रेन खड़ी रहती तो मंजर क्या होता.



Copy