बाढ़ को लेकर साहेबगंज जिला प्रशासन अलर्ट : DC ने दियारा वासियों को अपने घरों को छोड़कर बाढ़ राहत शिविर में आने का दिया निर्देश

Edited By:  |
Reported By:
barh ko lekar sahebganj jila prashasan alert barh ko lekar sahebganj jila prashasan alert

साहेबगंज : नेपाल में हुई मूसलाधार बारिश से कई क्षेत्रों में भारी जल जमाव की समस्या उत्पन्न हो गई है. इसके फलस्वरूप कोसी नदी के जलश्राव एवं जलस्तर में अप्रत्याशित वृद्धि की संभावना बनी हुई है. साथ ही बाढ़ प्रबंधन सुधार सहायक केन्द्र,पटना द्वारा किये गये पूर्वानुमान के अनुसार दोपहर12:00बजे कोशी नदी की जलधारा बीरपुर बराज से6,81,639लाख क्यूसेक जलश्रय प्रवाहित किया जाएगा. इससे आकस्मिक एवं अकस्मात स्थिति उत्पन्न हो सकती है. जलश्राव में अप्रत्याशित वृद्धि के फलस्वरूप निम्नप्रवाह के तटबंधी/संरचनाओं पर अत्यधिक दबाव पड़ने की संभावना है और कटाव,सीपेज,पाईपिंग,अंडर माईनिंग,ओवर-टॉपिंग,फ्लैश फ्लड आदि होने की संभावना बनी हुई है.

इस परिस्थिति में साहेबगंज जिला गंगा नदी में भी तीव्र गति से जलस्तर में बढ़ोतरी होगी. इसको लेकर उपायुक्त हेमंत सती ने जिले के दियारा वासियों से अपील करते हुए कहा है कि वे सभी जो गंगा में आई बाढ़ के बीच घिरे हैं वे तुरंत दियारामें बने घर को छोड़कर जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराए गए नाव से किसी सूखे व ऊंचे स्थान या जिला प्रशासन द्वारा व्यवस्था कराए गए बाढ़ राहत शिविर में आकर शरण ले लें.