बैंक स्कैम का मुख्य आरोपी अरेस्ट : इमिग्रेशन विभाग ने रक्सौल बॉर्डर से पकड़ा, जानिए पूरा मामला
DESK : बड़ी खबर है बिहार के रक्सौल से जहाँ भारत - नेपाल के रक्सौल बॉर्डर से भारतीय इमिग्रेशन विभाग ने करोड़ों रूपये के बैंक स्कैम मामले में मुख्य आरोपी को धर दबोचा है। आरोपी पूरे परिवार के साथ नेपाल के रास्ते कनाडा भागने की फिराक में था तभी पकड़ा गया। आरोपी को रक्सौल पुलिस के सुपुर्द कर दिया है।
4355 करोड़ रुपए के बैंक स्कैम के मुख्य आरोपी पंजाब एंड सिंध बैंक के डायरेक्टर दलजीत सिंह बल को हिरासत में लिया गया है। आरोपी पूरे परिवार के साथ महाराष्ट्र से नेपाल के रास्ते कनाडा भाग रहे थे तभी इमिग्रेशन विभाग ने इन्हे पकड़ लिया।
बता दें कि नीरव मोदी कि तरह दलजीत सिंह बल भी सपरिवार इंडिया छोड़ कनाडा भाग रहे थे । दलजीत सिंह के ऊपर प्रवर्तन निदेशालय द्वारा महाराष्ट्र कोर्ट में मामला दर्ज कराया है जिसमे ये लम्बे समय से फरार चल रहे थे ।
हालांकि आरोपी के परिवार के अन्य सदस्यों को इमिग्रेशन विभाग ने छोड़ दिया और आरोपी को रक्सौल पुलिस के सुपुर्द कर दिया है।