BREAKING NEWS : हथियारबंद अपराधियों ने बैंक से 12 लाख से ज्यादा की लूट कर ली..साथ में CCTV भी लेते गए..
Arwal:-बड़ी खबर अरवल से हैं..यहां हथियारबंद अपराधियों ने दिन दहाड़े बैंक से 12 लाख से ज्यादा की राशी की लूट कर ली..वहीं विरोध करने पर शाखा प्रबंधक रॉड से मारकर घायल कर दिया.इस लूट के बाद बैंक के साथ ही पुलिस महकमा में हड़कंप मच गया.
मिली जानकारी के अनुसार अरवल जिले के शहर तेलपा ओपी अंतर्गत पंजाब नेशनल बैंक शाखा बेलखारा में पांच की संख्या में अपराधी पहुंच गए और बैंककर्मियों को बंधक बनाकर 12 लाख 40 हजार रुपए की लूट कर ली.इस दौरान अपराधियों ने हथियार के बल पर बैंक कर्मियों को बंधक बना लिया था और लूट का विरोध करने पर इन अपराधियों ने बैंक प्रबंधक मिंटू कुमार को रॉड से मारकर जख्मी कर दिया। उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है.वहीं लूटपाट के बाद सभी अपराधी फरार हो गए.वे बैंक का सीसीटीवी भी साथ लेकर चलते बने.
लूटपाट की सूचना के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर बैंककर्मी और मौके पर मौजूद ग्राहकों से पुछताछ कर रही है.बैंक का सीसीटीव का हार्ड डिस्क को अपराधी लेते गए हैं.इसलिए आस-पास के सीसीटीवी की जांच की जा रही है ताकि अपराधियों के शिनाख्त की जा सके.