गुरु रहमान की गर्दनीबाग धरनास्थल पर एंट्री बैन : CM नीतीश से मुलाकात की जिद पर अड़े BPSC अभ्यर्थी, प्रशासन की कोशिशें हुई नाकाम
PATNA :पटना में BPSC अभ्यर्थियों का विरोध-प्रदर्शन तेज हो गया है। शनिवार सुबह पटना सदर एसडीएम गौरव कुमार ने गर्दनीबाग धरनास्थल पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों से मुलाकात की। उन्होंने अभ्यर्थियों को BPSC सचिव से मिलने का सुझाव दिया लेकिन उम्मीदवारों ने इसे सिरे से खारिज कर दिया।
CM नीतीश से मुलाकात की जिद पर अड़े BPSC अभ्यर्थी
धरने पर बैठे BPSC अभ्यर्थियों का कहना है कि वे उन्हीं अधिकारियों से क्यों मिलें, जिन पर वे सवाल उठा रहे हैं। कैंडिडेट्स का कहना है कि उनकी समस्या का समाधान सिर्फ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही कर सकते हैं और वे उन्हीं से मुलाकात करेंगे। पटना सदर SDM गौरव कुमार ने करीब आधे घंटे तक प्रदर्शनकारियों को समझाने की भरसक कोशिश की लेकिन उनका प्रयास नाकाम रहा। इसके बाद वे धरनास्थल से चले गए। गौरव कुमार ने कहा कि जिला प्रशासन BPSC सचिव से मुलाकात कराने को तैयार है लेकिन निर्णय अभ्यर्थियों को लेना होगा।
गुरु रहमान की गर्दनीबाग धरनास्थल पर एंट्री पर बैन
इस बीच पटना पुलिस की ओर से जारी नोटिस पर गुरु रहमान शनिवार को गर्दनीबाग थाने पहुंचे। उन्होंने वहां अपना पक्ष रखा और कहा कि यह कानूनी प्रक्रिया थी, जिसे उन्होंने पूरा कर दिया है। पुलिस ने उन्हें 3 जनवरी तक किसी भी स्थिति में गर्दनीबाग धरनास्थल पर जाने से मना किया है। रहमान ने बताया कि पुलिस ने उन्हें 3 जनवरी को फिर से बुलाया है।
आपको बता दें कि गर्दनीबाग धरनास्थल पर बड़ी संख्या में BPSC अभ्यर्थी लगातार डटे हुए हैं। वे अपनी मांगों को लेकर लगातार आवाज बुलंद कर रहे हैं।
(पटना से गौतम के साथ प्रीतम पाण्डेय की रिपोर्ट)