बालू माफियाओं पर चला प्रशासन का डंडा : खनन विभाग ने 6 लोडेड ट्रैक्टर को किया जब्त, मचा हड़कंप

Edited By:  |
Reported By:
balu mafiyaon par chala prashasan ka danda balu mafiyaon par chala prashasan ka danda

बेगूसराय : खबर है बेगूसराय से जहां इलाके में अवैध बालू की बिक्री की सूचना पर पहुंची खनन विभाग की टीम को बड़ी कामयाबी मिली है। दरअसल पुलिस को सूचना मिली थी कि सड़क किनारे ओवरलोडेड ट्रैक्टर से बालू अवैध तरीके से बेची जाती है। वहीँ टीम ने मौके पर छापा मार कर 6 बालू लोडेड ट्रैक्टर को जब्त किया है।

मामला बेगूसराय के नगर थाना इलाके का है जहां सीओ दीपक कुमार को सूचना मिली थी कि नगर थाना क्षेत्र के सुभाष चौक के निकट एनएच 31 किनारे से ओवरलोडेड ट्रैक्टर से बालू अवैध तरीके से बेची जाती है। इसी सूचना पर खनन विभाग के साथ सीओ ने छापेमारी कर 6 बालू लोड ट्रैक्टर को जब्त किया। अचानक हुई इस कार्रवाई से बालू माफियाओं के बीच हड़कंप मच गया है।

वहीँ इस दौरान मौके पर मौजूद ट्रैक्टर के चालकों के पास बालू लोड करने का वैध कागज नहीं मिला जिसके बाद सभी ट्रैक्टर को पुलिस ने अपने कब्ज़े में ले लिया और थाना ले आई। सीओ दीपक कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि अवैध तरीके से बिना चालान के बालू की बिक्री की जा रही है इस सूचना पर छापेमारी की गई है 6 ट्रैक्टर को बालू समेत जप्त किया गया है आगे जांच पड़ताल कर मामले पर कार्रवाई की जा रही है किसी भी ट्रैक्टर चालक के पास बालू बेचने का कोई भी चालान या कोई भी कागजात नहीं मिला है।