बाल मजदूरी को लेकर छापेमारी : रामगढ़ में रेस्क्यू के दौरान बाल मजदूरी कर रहे 2 बच्चे बरामद
Edited By:
|
Updated :21 Jun, 2024, 04:31 PM(IST)
रामगढ़ : बड़ी खबर रामगढ़ से है जहां भुरकुंडा क्षेत्र के सौंदाडीह जटलू होटल में बाल संरक्षण रामगढ़ इकाई की टीम ने रेस्क्यू के दौरान बाल मजदूरी कर रहे दो बच्चे को बरामद किया है.छापेमारी के दौरान भुरकुंडा पुलिस भी शामिल थे.बाल संरक्षण की टीम ने बरामद किए बच्चे को अपने साथ भुरकुंडा थाना ले गई और लिखित सूचना देकर अपने साथ रामगढ़ बाल संरक्षण सुधार गृह ले गए हैं.
इसमौके पर बाल संरक्षण जिला अधिकारी शांति बागे ने कहा कि बरामद किए गये बच्चे को रामगढ़ उपायुक्त को अवगत कराते हुए बाल श्रमिक अधिनियम के तहत होटल संचालक पर कार्रवाई की जा सकती है और बच्चे का शिक्षा इत्यादि सभी सुविधाएं सरकारी व्यवस्था द्वारा दी जाएगी. जानकारी के अनुसार बरामद किए गए दोनों बच्चे चतरा जिला के रहनेवाले हैं.