ईद उल अजहा की धूम : कोयलांचल में मस्जिदों में अदा की गयी बकरीद की नमाज

Edited By:  |
 Bakrid prayers offered in mosques in Koyalanchal  Bakrid prayers offered in mosques in Koyalanchal

धनबाद: कोलांचल में भी कुर्बानी का त्योहार ईद उल अजहा धूमधाम से मनाया जा रहा है. जिले के सभी ईदगाहों में नमाज अदा की जा रही है. झरिया के शामलीमार ईदगाह में भी नमाज अदा की गयी. त्योहार शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ लगा हुआ है. जिलेभर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वो किसी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें.