बाघमारा में जल समस्या को लेकर लोगों का फूटा गुस्सा : किया जमकर हंगामा, माडा के सहायक अभियंता ने कराया मामला शांत
बाघमारा : कतरास अन्तर्गत छाताबाद 10 नम्बर और 5 नम्बर बस्ती में पिछले महीने से अनियमित जलापूर्ति हो रही है. इसको लेकर नाराज लोगों ने छाताबाद पानी टंकी पर पहुंचकर जमकर हंगामा किया. इस दौरान वहां मौजूद माडा अधिकारियों का घेराव भी किया.
बता दें कि कतरास के छाताबाद10नंबर और 5 नंबर बस्ती में विगत कई दिनों से अनियमित जलापूर्ति होने से लोगों को इस भीषण गर्मी में काफी परेशानी हो रही है. लोगों की मानें तो जलापूर्ति10दिनों में10मिनट भी नहीं किया जाता है. जलापूर्ति ठीक से नहीं होने की वजह से यहां के रहने वाले लोगों पर इसका व्यापक असर पड़ रहा है. आज इसी को लेकर लोगों ने छाताबाद में जमकर हंगामा किया. हंगामे की खबर पाकर माडा के सहायक अभियंता कौशलेश कुमार यादव मौके पर पहुँचे और हंगामा कर रहे लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया. साथ ही लोगों की मांग पर उन्होंने बन्द पड़े धर्माबाँध जलापूर्ति योजना स्थल का भी निरीक्षण किया. इसके संयंत्रों को दुरुस्त करने की पहल करने की बात कही.
सहायक अभियंता ने लोगों को आश्वासन देते हुए कहा कि अगले दस दिनों के भीतर जलापूर्ति नियमित करने को दिशा में कार्य करने और साथ ही जगह जगह जर्जर पाइपलाइन जिसका कार्य चुनाव के कारण स्थगित उस कार्य में भी गति लाने की भी बात कही.