बगहा में बड़ा हादसा : गंडक नदी में डूबे 5 बच्चे, 2 सगे भाई की मौत, 3 को बचाया गया सुरक्षित
Edited By:
|
Updated :11 Jul, 2025, 06:10 PM(IST)
बगहा : बड़ी खबर बिहार के बगहा से है जहां शहर के रत्नमाला घाट में नहाने के दौरान 5 बच्चे डूब गए. डूबे बच्चों में 3 को सुरक्षित बचा लिया गया वहीं 2 बच्चों को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
बताया जा रहा है कि गंडक नदी में स्नान कर रहे 5 बच्चे नदी की तेज धार में डूब गये. घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से सभी को निकाला गया. इसमें 2 बच्चे की मौत हो चुकी थी. मृत दोनों बच्चे सहोदर भाई थे.दोनों की उम्र क्रमशः 11 और 12 वर्ष था. जीवित तीनों बच्चों का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है.
बगहा से राकेश सोनी की रिपोर्ट--