बगहा में फिर बाघ की दहशत : दिखे पंजों के निशान, वन विभाग अलर्ट
Edited By:
|
Updated :21 Nov, 2022, 08:43 AM(IST)
Reported By:
बगहा : खबर है पश्चिम चम्पारण के बगहा से जहां एक बार फिर बाघ के पंजो के निशान दिखने से इलाके में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि वाल्मीकि टाईगर रिजर्व से बाहर निकल कर एक बाघ रिहाइशी इलाकों में आ पहुंचा है। जानकारी मिलते ही वन विभाग अलर्ट हो गया है और बाघ को ढूंढने में जुट गया है।
मामला बगहा के रामनगर थाना इलाके का है जहां बाघ की चहलकदमी देखी गई है जिसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि त्रिवेणी नहर के बीच बेलौरा गांव के समीप इलाको में बाघ के पंजो के निशान को खोजा जा रहा है। जिसके आधार पर बाघ को दबोचा जा सके।
बता दें कि कुछ दिनों पहले ही एक आदमखोर बाघ ने 11 लोगों को मौत के घाट उतार दिया था। जिसके बाद उसे वनविभाग ने मारने का आदेश जारी कर दिया था।