घर में घुसा तेंदुआ : रिहायशी इलाके में मचा हड़कंप, वन विभाग के छूटे पसीने
Edited By:
|
Updated :24 Apr, 2023, 11:46 AM(IST)
Reported By:


बगहा : खबर है पश्चिम चंपारण से जहां वाल्मीकि टाइगर रिजर्व से भटककर एक तेंदुआ बगहा के रिहायशी इलाका दाखिल हो गया और एक घर के अंदर घुस गया। घर के अंदर तेंदुआ के जाने की खबर पूरे इलाके में आग की तरह फ़ैल गई। वहीँ सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम के भी पसीने छूट गए।
मामला बगहा के लौकरिया थाना क्षेत्र के रामपुर मलाई टोला का बताया जा रहा है जहां शिकार की तलाश में एक तेंदुआ वाल्मीकि टाइगर रिजर्व से भटककर पहुंच गया और एक घर में घुस गया। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू में जुट गई। घंटों मशक्कत के बाद वन विभाग की टीम ने ट्रेगुलाइजर गन के सहारे तेंदुआ को बेहोश किया और फिर उसे सुरक्षित रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया ।
वहीँ इस पूरे प्रकरण में किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं मिली है।