बड़ी उपलब्धि : ब्रजेश ऑटोमोबाइल्स महिन्द्रा ने रचा नया कीर्तिमान, सितम्बर और अक्टूबर 2025 में 2035 वाहनों की डिलीवरी

Edited By:  |
badi upalabdhi badi upalabdhi

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में ब्रजेश ऑटोमोबाइल्स,महिन्द्रा का अधिकृत डीलरशिपने एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करते हुए सितम्बर और अक्टूबर2025माह में कुल2035वाहनों की डिलीवरी कर भारत के शीर्ष महिन्द्रा डीलरों में एक नया रिकॉर्ड स्थापित किया है.

इस अवसर पर ब्रजेश ऑटोमोबाइल्स परिसर में एक भव्य समारोह आयोजित किया गया,जिसमें ब्रजेश ऑटोमोबाइल्स के प्रबंध निदेशक ब्रजेश चन्द्र मिश्र,राजेश चंद्र मिश्र तथा कंपनी के अन्य कर्मचारी उपस्थित थे.

इस मौके पर अपने उद्बोधन में ब्रजेश चन्द्र मिश्र और राजेश चंद्र मिश्र ने इस उपलब्धि को सीमांचल और कोसी क्षेत्र के ग्राहकों के विश्वास और प्रेम का परिणाम बताया,जो पिछले37वर्षों से लगातार ब्रजेश ऑटोमोबाइल्स पर बरस रहा है.

उन्होंने उन वित्तीय संस्थानों (Financers)का भी आभार व्यक्त किया जिन्होंने ग्राहकों को ऋण स्वीकृति (Loan Approval)में सहयोग कर वाहन खरीद को सरल बनाया. साथ ही उन्होंने सभी सहयोगी भागीदारों,आपूर्तिकर्ताओं एवं शुभचिंतकों का भी धन्यवाद ज्ञापित किया,जिन्होंने इस सफलता में अपनी भूमिका निभाई.

मिश्र ने विशेष रूप से ब्रजेश ऑटोमोबाइल्स की समर्पित और सहयोगी टीम की सराहना की,जिनके सकारात्मक दृष्टिकोण और अथक परिश्रम ने इस ऐतिहासिक उपलब्धि को संभव बनाया.

मिश्रा ने अपने माता-पिता के मार्गदर्शन और सहयोग के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया. उन्होंने स्वर्गीय प्रबंध निदेशक रमेश चंद्र मिश्रा और माता स्व विजयलक्ष्मी मिश्रा को श्रद्धापूर्वक स्मरण करते हुए कहा कि उनके माता-पिता द्वारा सिखाए गए मूल मूल्य,नीतियाँ और विश्वास ही ब्रजेश ऑटोमोबाइल्स की सफलता की नींव हैं. उनके सिद्धांत आज भी प्रत्येक प्रक्रिया और संबंध में महसूस किए जा सकते हैं और संगठन को दिशा प्रदान करते हैं.

मिश्रा ने महिंद्रा के अधिकारियों का भी विशेष रूप से धन्यवाद किया,जिन्होंने हमेशा उत्कृष्ट सहयोग प्रदान किया और सेल्स,सर्विस तथा मार्केटिंग के क्षेत्र में नए और रचनात्मक विचार देकर डीलरशिप को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

यह रिकॉर्ड दर्शाता है कि ब्रजेश ऑटोमोबाइल्स सदैव ग्राहक संतुष्टि,टीम वर्क और उत्कृष्टता के सिद्धांतों पर कार्य करता रहा है.

पूर्णिया से जेपी मिश्रा की रिपोर्ट—