बड़ी सफलता : JMM नेता दिलशेर खान हत्याकांड का मास्टर माइंड हथियार के साथ गिरफ्तार

Edited By:  |
Reported By:
badi  safaltaa badi  safaltaa

लातेहार : बड़ी खबर लातेहार से जहां दिलशेर खान हत्याकांड के मुख्य आरोपी को बालूमाथ पुलिस ने धर दबोचा है. 24 अप्रैल को जेएमएम नेता दिलशेर खान की हत्या कुशमाही रेलवे कोल साइडिंग बालूमाथ में कर दी गयी थी. हत्यारे की तलाश में एसपी द्वारा विशेष टीम गठित कर जांच किया जा रहा था. तकरीबन डेढ़ महीने बाद अपराधी को पकड़ने में पुलिस सफल रही.

पूरे मामले पर जानकारी देते हुए लातेहार एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि दिलशेर खान हत्याकांड के मुख्य आरोपी प्रताप गंझू को बालूमाथ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन टीपीसी का सदस्य है. जिस पर पांच मामले पूर्व से दर्ज है.

आरोपित प्रताप गंझू को केरी जंगल से गिरफ्तार किया गया है. इस हत्याकांड में वह मुख्य साजिश कर्ता था. गिरफ्तार उग्रवादी के पास से हत्या में प्रयुक्त 9MMका लोडेड़ पिस्टल बरामद हुआ है. साथ ही हत्या में प्रयोग किया गया 2 बाइक सहित 200 से अधिक कारतूस भी बरामद किया गया है.