बड़ी सफलता : पुलिस ने मधुपुर के मिसरना डकैती कांड में संलिप्त 5 अपराधियों को हथियार के साथ दबोचा
मधुपुर :बड़ी खबर मधुपुर से है जहां थाना क्षेत्र के मिसरना गाँव में 16 अक्टूबर को हुई डकैती की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है. पुलिस ने मामले में 5 कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गये अपराधियों के पास से देसी पिस्तौल, जिंदा कारतूस, लूटी गई नकदी और स्कॉर्पियो वाहन बरामद किया गया है.
बता दें कि दिनांक 16 अक्टूबर 2025 की रात करीब साढ़े आठ बजे, मधुपुर थाना क्षेत्र के मिसरना गाँव में 10 से 12 की संख्या में आए अज्ञात अपराधियों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया था. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई थी. घटना की गंभीरता को देखते हुए देवघर पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार के निर्देश पर एसडीपीओ सत्येंद्र प्रसाद के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी टीम का गठन किया गया. टीम ने लगातार कई इलाकों में दबिश दी और आखिरकार सफलता हाथ लगी. छापेमारी के दौरान पुलिस ने 5 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये अपराधियों में विक्रम कुमार ठाकुर, निवासी गेंडेबाद, गिरिडीह जिला, सुल्तान अंसारी, बिरसिंहडीह निवासी मारगोमुंडा, देवघर रहमत अंसारी, गांगोमरनी निवासी, देवघर ।रिजवान अंसारी, टटकजोरी निवासी , देवघर सुल्तान अंसारी उर्फ रॉकी, चापुआडीह निवासी , गिरिडीह शामिल है. इन अपराधियों के पास से पुलिस ने 2 देसी पिस्तौल, 8 जिंदा गोली, एक लोडेड कट्टा, लूटी गई स्कॉर्पियो और ₹15 लाख नगद बरामद किया है.
छापेमारी अभियान में मधुपुर, सारठ, मारगोमुंडा, बुढ़ई, करौ, पाथरोल सहित कई थाना क्षेत्रों की पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से हिस्सा लिया. इस कार्रवाई में पुलिस पदाधिकारियों की तत्परता और टीम भावना देखने लायक थी. मधुपुर पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई ने एक बार फिर साबित कर दिया कि अपराधी कितना भी चालाक क्यों न हो, क़ानून की पकड़ से बचना नामुमकिन है. मधुपुर पुलिस की तत्परता और सफलता के लिए पूरे शहर में प्रशंसा का माहौल है.





