बड़ी सफलता : गया पुलिस ने सर्च अभियान में बड़ी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ और IED बनाने का सामान किया बरामद

Edited By:  |
badi safalta badi safalta

गया: बड़ी खबर बिहार के गया से है जहां जिला पुलिस, सीआरपीएफ और एसएसबी की संयुक्त टीम ने जंगल में सर्च ऑपरेशन चला कर भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ और आईईडी बम बनाने वाला सामान बरामद किया है. लगभग 45 तरह के उपकरण बरामद किया गया है. गया जिले के इमामगंज विधानसभा के छकरबंधा थाना क्षेत्र के तारचुआ के जंगलों में पहाड़ों के अंदर बनाए गए गुफा से ये बरामद किया गया है.


मामले में एसएसबी 29वीं बटालियन के कमांडेंट एच. के. गुप्ता ने बताया कि सुरक्षा बलों पर हमला करने के नियत से नक्सलियों के द्वारा बम और आईईडी बनाने का सामान इकट्ठा किया गया था. जिसे जंगलों में छुपा कर रखा गया था. सुरक्षा बलों को जानकारी मिली कि कुछ नक्सली वहां पहुंचे हैं. इसके बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया. सुरक्षा बलों के आने की सूचना के पहले ही नक्सली वहां से फरार हो गए. वहीं पुलिस ने एक बंकर से बड़ी मात्रा में हथियार और बम बनाने वाला सामान जब्त किया है. गया पुलिस और सुरक्षा बलों की यह सबसे बड़ी कार्रवाई की गई है.

बरामद उपकरणों में प्लास्टिक तिरपाल03नग,गैस सिलेंडर (05किलोग्राम)04नग,

गैस सिलेंडर (02किलोग्राम)04नग,प्रेशर कुकर (12किग्रा)04नग,प्रेशर कुकर (10किग्रा)11नग,स्टील कंटेनर (10किग्रा)01नग,एल्युमीनियम कठौत01नग,एल्युमीनियम कड़ाही (बड़ा)01नग,एल्युमीनियम कड़ाही (छोटा)02नग,केरोसिन स्टोव02नग,ताराज़ू01नग,इलेक्ट्रिक एक्सप्लोडर01नग,इलेक्ट्रॉनिक कैमरा फ्लैश01नग,क्षारीय बैटरी01नग,नौ वोल्ट बैटरी (छोटी)34नग,छोटा टिफिन बॉक्स स्टील)22नग,टिन कटर20नग,बिट ड्रिल के लिए20नग,छेनी10नग,लोहे का हथौड़ा बिना हैंडल के02नग,फेवीक्विक पैकेट (05रुपये)07नग,फेविकोल (01किलोग्राम)02नग,एल्युमीनियम फॉयल60नग,स्टील कंटेनर (200एमएल)84नग,एल्युमीनियम कटोरा (बड़ा)01नग,एल्युमीनियम चकला बेलन01नग,हैंड ड्रिल मशीन01नग,प्लास्टर ऑफ पेरिस (बॉक्स)03किलोग्राम लगभग24बंडल,लचीला तार01बंडल,रेशम धागा110नग,डिस्पोजल सिरिंज05नग,हमाम दस्ता01नग,सलाई रिंच01नग,आयरन पाइप सॉकेट (पीछे)132नग,आयरन शंक्वाकार पाइप सॉकेट (सामने)54नग,नट बोल्ट10"लंबा07नग,रबर पैकेट04नग,

38मिथाइल पैराथियान पॉलीटॉक्स ओएस पैकेट01नग,चिमटा02नग,टिन शीट पीसीएस02,लोहे का पाइप½" (10फीट लंबा)03नग,हेक्सा ब्लेड03नग,रेती (फ़ाइल)15नग,बोल्ट कटर32" 01नग,लकड़ी का कटर (आरा)1नग शामिल है.

गया से प्रदीप कुमार सिंह की रिपोर्ट----