बड़ी सफलता : पलामू पुलिस ने 6 पशु तस्करों को दबोचा, मवेशी से भरा 4 वाहन भी जब्त
पलामू:बड़ी खबर पलामू से है जहां पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 6 पशु तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने 4 कंटेनर के साथ 149 मवेशियों को भी बरामद किया है. पकड़े गये आरोपियों के पास से 5 मोबाइल भी जब्त किया गया है.
मामले में एसपी रिष्मा रमेशन के निर्देश पर आईपीएस राकेश सिंह के नेतृत्व में नावाबाजार थाना प्रभारी चिंटू कुमार,एसआई सुधीर सिंह ने सभी पशु से भरा 4 वाहन को जब्त किया है. आईपीएस राकेश सिंह ने बतया कि सभी तस्कर लोहरदगा से बिहार के औरंगाबाद ले जाने का काम करते थे. एक ही गिरोह के लोगों के द्वारा पशु तस्करी किया जाता रहा है. इसमें एक लोहरदगा और डालटनगंज के पशु तस्कार के मास्टरमाइंड क़ो पुलिस बहुत जल्द गिरफ्तार करेगी. पशु तस्करी में संलिप्त छह आरोपियों में वसीम अंसारी,शमीम,सुद्दीन अंसारी,विलाल साह,सुमान,वजीर शामिल है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से 5 मोबाइल फोन भी जब्त किया गया है. मवेशियों से भरा कंटेनर लोहरदगा से डालटनगंज के रास्ते औरंगाबाद के बारुण जा रही थी.
पलामू से नीतेश की रिपोर्ट---