बड़ी सफलता : रामगढ़ पुलिस ने छिनतई मामले में 2 अपराधियों को दबोचा

Edited By:  |
badi safalta badi safalta

रामगढ़: बड़ी खबर रामगढ़ से है जहां पुलिस ने रामगढ़ थाना क्षेत्र के कोठार के लहराबागी में छिनतई करने वाले कोढ़ा गिरोह के 2 अपराधियों को किराये के मकान से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के पास से 4 कीपैड मोबाइल,फर्जी नंबर लगा हुआ दो बाइक,दो मास्टर की,नकद3670रूपये और अलकुशी का पावडर जब्त किया गया है.

मामले में रामगढ़ एसपी अजय कुमार ने प्रेस वार्ता कर बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि रामगढ़ थाना अंतर्गत कोठार के लहराबागी में कोढ़ा गिरोह के दो अपराधी अभिषेक कुमार साव के मकान में किराए पर रह रहे हैं. जो किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के फिराक में है. सूचना का सत्यापन करते हुए अनुमंडल पुलिस अधिकारी रामगढ़ के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. छापेमारी में दोनों अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में आरोपियों ने इस वर्ष रामगढ़ थाना और मांडू थाना क्षेत्र अंतर्गत चोरी और छिनतई के सात कांडों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. इसके साथ ही अपराधियों ने हजारीबाग और कोडरमा जिला के अलावा बिहार में भी कई कांडों को अंजाम देने की बात स्वीकार किया है. पकड़ा गया आरोपी मोनू कुमार यादव और सोनू कुमार यादव दोनों नयानगर, जुराबगंज, थाना कोढ़ा, जिला कटिहार (बिहार) का रहनेवाला है. पुलिस ने आरोपियों के पास से चार कीपैड मोबाइल, फर्जी नंबर लगा हुआ दो बाइक, दो मास्टर की, नकद 3670 रूपये और अलकुशी का पावडर बरामद किया है.

एसपी अजय कुमार ने बताया कि दोनों आपराधी वृद्ध, महिला और कमजोर लोगों को निशाना बनाते थे. बैंकों में रेकी कर पैसा निकासी करनेवाले लोगों को चिह्नित कर छिनतई करते थे. वहीं महिलाओं से सोने के चेन उड़ा लेते थे. एसपी ने बताया कि छिनतई करने के क्रम में दोनों अपराधी अलकुशी के पाउडर डाल देते थे. इससे लोगों को शरीर खुजलाने लगता था और दोनों आसानी से छिनतई कर भाग निकलते थे. बताया गया कि बीते आठ महीने में दोनों अपराधियों ने 30 से ज्यादा छिनतई की घटना को अंजाम दिया है.

रामगढ़ से मुकेश कुमार की रिपोर्ट--