बड़ी सफलता : पलामू पुलिस ने डकैती कांड में संलिप्त 5 अपराधियों को किया गिरफ्तार

Edited By:  |
badi safalta badi safalta

पलामू : बड़ी खबर पलामू से है जहां पुलिस ने डकैती कांड में शामिल 5 शातिर अपराधियों को धर दबोचा है. दरअसल बीते 30 सितंबर की रात करीब 11 बजे मेला घूमकर लौट रहे एक युवक का मोबाइल मंदेया ओवरब्रिज के पास हथियार के बल पर लूट लिया गया था.

बताया जा रहा है कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने तकनीकी और मानवीय आधार पर छापेमारी करते हुए पाँचों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर पुलिस ने 3 मोटरसाइकिल,16 मोबाइल फोन,एक ल्यूमिनस बैटरी,एक गैस सिलेंडर,एक देसी कट्टा और एक जिंदा गोली जब्त की गई है. पकड़े गये अपराधियों में कुख्यात डब्लू प्रसाद साव भी शामिल है जिसका आपराधिक इतिहास कई जिलों में फैला हुआ है. यह वही अपराधी है जो छत्तीसगढ़ के रामानुजगंज में पाँच करोड़ की सोना लूटकांड में भी शामिल रहा है. अन्य आरोपियों में सुशील यादव उर्फ छोटू,रितेश पासवान,छोटू कुमार उर्फ बाबा और ओमप्रकाश कुमार का नाम शामिल है. ये सभी आरोपी लूट,चोरी और हथियारबंदी जैसी घटनाओं में पहले भी संलिप्त रहे हैं. पुलिस ने सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत मेंभेजदियाहै.

पलामू से नितेश तिवारी की रिपोर्ट--