बड़ी सफलता : गढ़वा पुलिस ने बड़ी मात्रा में शराब के साथ 3 आरोपी युवकों को किया गिरफ्तार
गढ़वा: बड़ी खबर गढ़वा से है जहां पुलिस ने उत्तर प्रदेश और झारखण्ड की सीमा पर बिलासपुर गांव के पास वाहन जांच के दौरान स्कार्पिओ से भारी मात्रा में शराब जब्त किया है. पुलिस ने मामले में 3 लोगों को पकड़ा है.
मामले में एसडीपीओ ने बताया कि एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि एक गाड़ी से भारी संख्या में शराब तस्करी के लिए यूपी से बिहार झारखण्ड के रास्ते जा रही है. इसी सूचना पर झारखण्ड-यूपी बॉर्डर के बिलासपुर गांव के पास लगाए गए चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने शराब की इस बड़ी खेप को बरामद की है. पुलिस ने बताया कि झारखण्ड में अभी विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. इसी के निमित्त बॉर्डर पर चेकिंग अभियान लगाया गया था. इसमें यह सफलता मिली है. पुलिस ने इस दौरान ऑफिसर चॉइस की 610 पीस बोतल,आफ्टर डार्क ब्लू की 450 पीस बोतल के साथ स्कार्पिओ बरामद किया है. वहीं बिहार के छपरा जिले के तीन तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है. ये लोग इससे पहले भी शराब की बड़ी खेप को ले गए हैं. इसकी भी जांच की जा रही है.