बड़ी कामयाबी : रामगढ़ पुलिस ने ब्लैक मनी को व्हाइट करने वाले गिरोह के 5 लोगों को दबोचा

Edited By:  |
badi kamyabi badi kamyabi

रामगढ़: बड़ी खबर रामगढ़ से है जहां पुलिस ने ब्लैक मनी को व्हाइट मनी करने के नाम पर धोखाधड़ी करनेवाले अंतरराज्यीय गिरोह के 5 लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. आरोपियों के पास से कार सहित 3 लाख 86 हजार रूपये नकद,दो फर्जी एग्रीमेंट पेपर और 9 मोबाइल जब्त किया गया है.

मामले का उद्भेदन करते हुए रामगढ़ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि बीते 13 अगस्त को ब्लैक मनी को व्हाइट करने के नाम पर धोखाधड़ी करनेवाले गिरोह के संबंध में गुप्त सूचना मिली थी. इस संबंध में पतरातू एसडीपीओ के टीम का गठन कर कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया. बरकाकाना में थाना चौक के निकट वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इस क्रम में सफेद रंग की बलेनो कार (JH02BM9565) कार को पुलिस ने रूकवाया. पुलिस देख कार पर सवार पांच लोग भागने लगे, जिन्हें खदेड़कर पकड़ लिया गया. आरोपियों के पास से कार सहित 3 लाख 86 हजार रूपये नकद,दो फर्जी एग्रीमेंट पेपर और 9 मोबाइल जब्त किया गया है. साथ ही लकड़ी के बॉकस में नोट के 14 बंडल जब्त किए गए हैं. इसके उपर 500 रुपये के एक नोट जबकि बाकी सभी नोट के आकार में कोरे कागज हैं. गिरफ्तार आरोपियों में महाराष्ट्र के उस्तरी,जिला लातूर निवासी धनाश्री शांतेश्वर, यूपी रसूलपुर जिला गाजीपुर निवासी,हैदर अली पिता अब्दुल सत्तार सहित कोर्रा,हजारीबाग निवासी लक्ष्मीकांत (42 वर्ष) पिता अशोक कुमार,अभिराम कुमार सिह (28 वर्ष) पिता नवीन कुमार सिंह और वैद्यबिगहा,चतरा निवासी राजकुमार पांडेय (36 वर्ष) पिता महेन्द्र पांडेय शामिल हैं.