बड़ी कामयाबी : चंदनकियारी में पुलिस ने मवेशियों के साथ 3 वाहन चालक को किया गिरफ्तार

Edited By:  |
badi kamyabi badi kamyabi

चंदनकियारी : बड़ी खबर बोकारो के चंदनकियारी से है जहां पुलिस ने मंगलवार देर रात कनकचास गांव स्थित जंगल सें 7 पिकअप एवं वैन गाड़ी में लदा65पशुओं के साथ 3 चालक को पकड़ा है.

जानकारी के अनुसार बरमसिया ओपी क्षेत्र के कनकचास गांव के समीप जंगल सें पुलिस ने तस्करी के लिए सात पिकअप एवं वैन के साथ करीब 65 मवेशी एवं तीन चालक को गिरफ्तार कर ओपी परिसर लाया. पुलिस सभी चालकों से पूछताछ कर रही है. इसकी सूचना मिलने पर सुबह गाय को लेने की ग्रामीणों की होड़ ओपी परिसर में लग गया. पुलिस ने ग्रामीणों से आधार कार्ड लेकर गाय एवं बैल देने की प्रक्रिया कर रहे हैं. वहीं ग्रामीण द्वारा बताया गया है कि हमेशा बरमसिया ओपी के बगल में मवेशी लदा गाड़ी पार होता है.