बड़ी कामयाबी : पुलिस ने दो लूटकांड में संलिप्त 5 अपराधियों को हथियार के साथ दबोचा
रामगढ़:इस वक्त की बड़ी खबररामगढ़ से जहां पुलिस ने दो लूटकांड कोहिनूर ज्वेलर्स और एलआईसी ऑफिस के सामने हुई 29 लाख रुपये की लूट का खुलासा किया है. पुलिस ने दोनों लूटकांडों में संलिप्त 5 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गये आरोपियों के पास से अवैध पिस्टल,देसी कट्टा,चाकू एवं नकद रूपये जब्त किया गया है.
बताया जा रहा है कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर SIT टीम का गठन किया गया. SIT टीम में शामिल सदस्यों के द्वारा दोनों कांडों में शामिल 5 अपराधियों को अरेस्ट किया गया है. पकड़े गये लोगों के पास से अवैध पिस्टल, देसी कट्टा, चाकू एवं नकद रूपये बरामद किया गया है. उपरोक्त दोनों घटनाओं का मास्टरमाइंड विभाष पासवान है, जो कि मूलरूप से नालंदा (बिहार) का रहने वाला है एवं अन्तरराज्यीय Inter State) गिरोह का मुख्य सरगना भी है. पकड़ाये सभी अपराधी बिहार / झारखण्ड राज्य के कई जिलों में हुए चर्चित लूट / डकैती के कांडों में शामिल रहा है जिनका पूर्व का आपराधिक इतिहास भी है. उक्त दोनों कांडों में संलिप्त रहे सभी अपराधियों की पहचान की जा चुकी है. इनकी गिरफ्तारी के बाद लूटे गये अन्य सामानों की बरामदगी हेतु लगातार छापेमारी की जा रही है.