बड़ी कामयाबी : देवघर पुलिस ने राहगीरों से लूटपाट करने वाले 3 अपराधियों को हथियार के साथ दबोचा

Edited By:  |
Reported By:
badi kaamyabi badi kaamyabi

देवघर: बड़ी खबरदेवघर से है जहां पुलिस ने राहगीरों से लूटपाट करने वाले3अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. अपराधियों ने 5 जून को नगर थाना क्षेत्र के नंदन पहाड़ के पास एक व्यक्ति से लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था.पकड़े गये अपराधियों के पास से देसी कट्टा,2जिंदा कारतूस और लुटे गए33800में से26500रुपये जब्त की है.

बताया जा रहा है कि नगर थाना के नंदन पहाड़ के समीप 5 जून को कुंडा थाना क्षेत्र के रहने वाले कन्हैया झा नामक व्यक्ति से लूटपाट की घटना हुई थी. गिरफ्तार अपराधियों द्वारा कन्हैया झा के मोटरसाइकिल का पीछा करते हुए उनसे पिस्तौल के बल पर 33 हज़ार 800 रुपये लूटा था. नगर थाना में घटना की लिखित शिकायत के बाद एसपी राकेश रंजन के निर्देश पर एसडीपीओ रित्विक श्रीवास्तव के नेतृत्व में गठित एसआईटी की टीम ने घटना के 48 घण्टे के अंदर लूटेरों को गिरफ्तार कर लिया.

गिरफ्तार अपराध कर्मियों के पास से ये हुआ बरामद

नंदन पहाड़ का एरिया सुनसान रहता है. खासकर लूटेरों के लिए यह जगह सुरक्षित माना जाता है. यही कारण है कि लुटेरा इस रास्ते चलने वाले राहगीरों को आसानी से अपना शिकार बना लेते हैं. गिरफ्तार लुटेरों की बात करें तो 3 में से 1 मुंगेर जिला का रहने वाला दीपक सिंह है जबकि देवघर के जसीडीह थाना का रहने वाला मोहम्मद सोनू और नगर थाना क्षेत्र का रहने वाला सोनू कुमार है. पुलिस ने इनके पास से 1 देसी कट्टा,2 जिंदा कारतूस और लुटे गए 33800 में से 26500 रुपये बरामद की है. पुलिस ने इनसे कड़ी पूछताछ कर इनके अन्य नेटवर्क की जानकारी लेकर तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दी है.