बड़ी कामयाबी : लातेहार पुलिस ने सर्च ऑपरेशन के दौरान हथियार के साथ 1 नक्सली को दबोचा
Edited By:
|
Updated :30 Dec, 2024, 07:23 PM(IST)
Reported By:
लातेहार : बड़ी खबर लातेहार से है जहां पुलिस ने सर्च अभियान के दौरान एक नक्सली को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने पकड़े गये नक्सली के निशानदेही पर दोAK-47,4 मैगजीन,91 राउण्ड जिन्दा कारतूस,नक्सली डायरी समेत कई सामग्री बरमद कर ली है.
मामले में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने बताया कि मनिका थाना क्षेत्र के दुंदु इलाके में किसी बड़े नक्सली वारदात को अंजाम देने के फिराक में नक्सली जुटे. इसकी सत्यापन के बाद बरवाडीह एसडीपीओ के नेतृत्व में इलाके को घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था. इसी दौरान एक संदिग्ध पुलिस को देख भागने लगा. जिसे मुस्तैद जवानों ने धर दबोचने में सफल रहे. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार नक्सली चंद्रदेव सिंह से पूछताछ के दौरान पुलिस को कई अहम जानकारी हाथ लगी है. जिसे गुप्त रखकर पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है.