बड़ी कामयाबी : गढ़वा में एंटी नक्सल अभियान के दौरान हथियारों और बमों का बड़ा जखीरा बरामद

Edited By:  |
Reported By:
badi kaamyabi badi kaamyabi

गढ़वा : बड़ी खबर गढ़वा से है जहां पुलिस और सीआरपीएफ 172 बटालियन को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने खपरी महुआ और तुमेरा के जंगलों में बड़ी मात्रा में हथियार और बम बरामद किया है.

बताया जा रहा है कि सुरक्षा बलों ने जंगल में एंटी नक्सल अभियान के दौरान भाकपा माओवादियों द्वारा छुपाए गए हथियारों और बमों का एक बड़ा जखीरा बरामद किया है. सुरक्षा बलों कोयह सफलता खपरी महुआ और तुमेरा के जंगलों में मिली है जो सीआरपीएफ कैंप से 7 किलोमीटर दूर है. ऐसा अंदेशा जताया जा रहा है कि सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए भाकपा माओवादियों ने इस हथियार को छिपा कर रखा था. इस सफलता से सुरक्षा बलों का आत्मविश्वास बढ़ गया है.

बरामद किए गए सामान में शामिल है---

एक देसी रिवॉल्वर

एक बम

26 खोखा (हथियारों के खोल)

53 जिन्दा गोलियां

दो वॉकी-टॉकी

एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस

चार कोलबेल इलेक्ट्रॉनिक स्विच

सैमसंग का एक टैबलेट