बड़ी कामयाबी : पुलिस और ATS की संयुक्त टीम ने रंगदारी मांगने और फायरिंग मामले में 5 अपराधियों को दबोचा

Edited By:  |
Reported By:
badi kaamyabi badi kaamyabi

बोकारो :बड़ी खबर बोकारो से है जहां जिला पुलिस औरATSकी संयुक्त टीम ने प्रिंस खान गिरोह के मेजर के नाम से व्हाट्सएप कॉल और मैसेज भेज कर रंगदारी मांगने और नहीं देने पर दुकान में फायरिंग कर दहशत फैलाने के मामले का खुलासा कर लिया है. पुलिस ने मामले में बिट्टू सोनार के साथ अन्य चार सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया है.

बताया जा रहा है कि बोकारो पुलिस औरATSकी टीम ने फुसरो में स्वर्ण व्यवसाईयों से धमकी देकर रंगदारी वसूलने और फायरिंग मामले का उद्भेदन करते हुए धनबाद बोकारो में प्रिंस खान गिरोह संचालित करने वाले बिट्टू सोनार सहित उनके पांच सहयोगियों को पकड़ा है.पकड़े गये अपराधियों के पास से फायरिंग में इस्तेमाल किया गया पिस्टल,गोली,बाइक एवंमोबाइल भी बरामद किया गया है. डीआईजी कोयला क्षेत्र सुरेंद्र झा ने इसकी जानकारी दी है.मामले में डीआईजी सुरेंद्र झा ने कहा कि प्रिंस खान विदेश में है.बिट्टू सोनार प्रिंस खान के धनबाद में नहीं रहने पर पैसा ,हथियार ,अपराधियों को जोड़ने का काम करता है.12और17जून को फुसरो के दो सोना दुकानों में फायरिंग की थी.

डीआईजी सुरेंद्र झा ने बताया कि शांतिप्रिया इलाके में प्रिंस खान अपने अहम सहयोगी बिट्टू सोनार के साथ मिलकर इलाके ख़ौफ का माहौल बनाना चाहता था. इसका उद्भेदन पुलिस ने किया है. उन्होंने बताया कि बिट्टू सोनार वर्तमान समय में धनबाद और बोकारो में प्रिंस खान गिरोह का मुख्य कड़ी है जो प्रिंस खान के विदेश भागे जाने के बाद हुआ. यहां अपराधियों से संपर्क स्थापित करता था. उसके बाद उन्हें हथियार और पैसे उपलब्ध कराता था और घटना के बाद उन्हें एक से दूसरे जगह शिफ्ट करने का भी काम करता था. उन्होंने बताया कि बिट्टू सोनार मेजर नहीं है. जब प्रिंस खान और मेजर को एक साथ सामने लाया जाएगा तो इसकी जानकारी सभी को हो जाएगी. उन्होंने बताया कि प्रिंस खान फिलहाल विदेश में रहकर गैंग को संचालित कर रहा है. कागजी कार्रवाई आगे बढ़ चुकी है. जल्दी दो देशों के बीच वार्ता होने के बाद प्रिंस खान को भारत लाया जाएगा. बिट्टू सोनार के साथ गोलू कुमार, छोटू कुमार, अरविंद सोनार, ऋतुराज कुमार उर्फ बाबू को गिरफ्तार किया गया है जो धनबाद के मधुबन थाना और सोनारडीह के रहने वाले हैं.