बड़ी कामयाबी : आरा पुलिस ने तनिष्क शोरुम लूटकांड के 10 अभियुक्तों को दबोचा

Edited By:  |
badi kaamyabi badi kaamyabi

आरा : बड़ी खबर बिहार के आरा से है जहां शहर के टाउन थाना क्षेत्र अंतर्गत शीश महल चौक स्थित तनिष्क शोरुम से करीब10करोड़ रुपये के आभूषणों की लूट मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने लूटकांड में वांछित अपराधी सूरज मंडल समेत 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस ने सूरज मंडल को जम्मू से गिरफ्तार किया है. उसकी पहचान सीसीटीवी फुटेज के आधार पर की गई थी,जिसमें वह ग्राहक बनकर शोरूम में प्रवेश करता और फिर पिस्तौल के बल पर लूटपाट करता हुआ दिखाई दे रहा था.

गिरफ्तार आरोपी सूरज मंडल अररिया जिले के पलासी थाना क्षेत्र के महेन्द्रपुर गांव का निवासी है. भोजपुर पुलिस अधीक्षक राज ने बताया कि घटना के बाद पुलिस से बचने के लिए सूरज मंडल जम्मू भाग गया था. एसपी ने जानकारी दी कि इस कांड में जेल में बंद दो कुख्यात अपराधियों,चंदन कुमार उर्फ प्रिंस और शेरू सिंह के खिलाफ प्रोडक्शन वारंट जारी किया गया है. वारंट को पश्चिम बंगाल जेल भेजा जाएगा,जिसके बाद दोनों को आरा कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा. एसपी राज ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के पास से दो सोने की चेन,एक ब्रेसलेट,दो जिंदा कारतूस,एक सोने की अंगूठी,7 मोबाइल,वारदात में प्रयुक्त कार,चार सोने के बिस्किट,देसी पिस्तौल और अपराध के दौरान पहने गए कपड़े बरामद किए गए हैं. उन्होंने यह भी बताया कि लूटी गई ज्वेलरी का कुछ हिस्सा अभी बरामद होना बाकी है,जिसे जल्द ही पुलिस बरामद कर लेगी.

आरा से विवेक कुमार की रिपोर्ट---